खबरें बिहार

मृतक सेना अधिकारी आदित्य तिवारी के परिजन से मिला भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल

–नेताओं ने कहा कि आदित्य को न्याय दिलाने तक फ्रंट का संघर्ष जारी रहेगा
मुजफ्फरपुर। भूमिहार ब्राह्मण समाजिक  फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को  फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में संग्रामपुर तिवारी टोला गांव का दौरा किया। इस क्रम में बीते शुक्रवार को अपराधियों के द्वारा मारे गए एयर फोर्स के अधिकारी आदित्य तिवारी के परिजन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के पिता से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली। जानकारी लेने के उपरांत प्रतिनिधि मंडल के सदस्य घटना स्थल पर जाकर स्थानीय लोगों से घटना की पूरी जानकारी लिया। घटना से मर्माहत परिवारजनों को फ्रंट के  कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार एवं सुधीर शर्मा ने सांत्वना देते हुए विश्वास दिलाया इस हत्याकांड में शामिल अपराधी को हर हालत में सजा दिलाएंगे। उन्होंने कहा इस घटना को फ्रंट ने चुनौती के रूप में  लिया है । जब तक इस  घटना को हम  अंजाम तक नहीं पहुंचाएगें,तब तक फ्रंट अपना संघर्ष जारी रखेंगा।
प्रतिनिधिमंडल ने इस हत्या के मामले को लेकर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक से भी  मिला। पुलिस अधीक्षक को पूरी घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, इस हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल कराने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने तथा उनके विधवा को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने के साथ ही इस घटना का स्वयं प्रवेण कर हर स्तर पर पीड़ित परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया। फ्रंट के नेताओं ने स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक आदित्य तिवारी को न्याय देने की मांग को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च मे भी शामिल हुए।
              पीड़ित परिवार से मिलने वालों में प्रमुख थे फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष पी एन सिंह आजाद, महासचिव धर्मवीर शुक्ला, वर्षा रानी, मोतिहारी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन सिंह, चंद्रभूषण, अरुण कुमार सिंह, मोतिहारी के अध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा, पवन कुमार “अधिवक्ता”, रणधीर कुमार सिंह, वैशाली जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ,प्रभाकर कुमार ,रंजीत चौधरी , राज किशोर चौधरी ,रितेश कुमार कन्हैया ,निशांत कुमार, शांतनु सत्यम ,अंकेश ओझा ,निखिल कुमार, वेद प्रकाश, चंदन कुमार ओझा ,कुंदन कुमार ओझा, अविनाश कुमार सिंह आदि लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *