मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। आर डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, तुर्की में कूल्हा प्रत्यारोपण का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ। आर डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हड्डी विभाग में कार्यरत डॉ. रवि शेखर ने एमस कूलर नैक्रोसिस रोग से ग्रसित गोपालगंज जिला के बड़ौली निवासी रवीना बेगम के कूल्हा प्रत्यारोपण का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। डॉ रवि शेखर ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर मरीज बिना दर्द के आराम से चल सकती है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार मिश्रा एवं चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. एस. आई. रजा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों का निशुल्क सर्जरी हो रहा है। जनरल सर्जरी में विभिन्न बीमारियों का निशुल्क ऑपरेशन के साथ हड्डी विभाग में भी विभिन्न प्रकार के मरीजों का हड्डी प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक निशुल्क हो रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को निशुल्क सफलतापूर्वक इलाज एवं ऑपरेशन किया जा रहा है। कूल्हा प्रत्यारोपण में डॉक्टर रवि शेखर, डॉ. असीम शेखर, डॉ. सुमन कुमार वर्मा एवं रणवीर कुमार, रतन कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद नाजिम, सुजीत कुमार एवं मदन मुरारी ऑपरेशन में शामिल थे।
