खबरें बिहार

सैयद शाहनवाज हुसैन फैंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन फैंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन माड़ीपुर स्थित भवानी हॉस्पिटल में किया गया। जिसका उद्घाटन हेक्योर एग्रो प्लांट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्त हमारे शरीर में आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है, जो शरीर को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद करता है। रक्तदान जरूरतमंद लोगों को स्वस्थ रक्त दान करने का एक कार्य है। अत्यधिक रक्त की हानि के कारण व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। इसलिए रक्तदान जीवन बचाने का कार्य है। रक्तदान के सम्बन्ध में चिकित्सा विज्ञान कहता है कि वह व्यक्ति जिसकी उम्र 16 से 60 साल के बीच और वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, जिसे एचआईवी, हैपिटाइटिस “बी” या “सी” जैसी बीमारी न हुई हो, वह रक्तदान कर सकता है। एक बार में जो 350 मिलीग्राम रक्त दिया जाता है, उसकी पूर्ति शरीर में चौबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है। दूसरे, जो व्यक्ति नियमित रक्तदान करते हैं उन्हें हृदय सम्बन्धी बीमारियां कम परेशान करती हैं। तीसरी अहम बात यह है कि हमारे रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित रेड ब्लड सेल तीन माह में स्वयं ही मर जाते हैं, लिहाजा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम मरवन प्रखंड के अमैठा पानापुर स्थित हेक्योर एग्रो प्लांट्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में किया गया। वृक्षारोपण करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरुराज के विधायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आजकल नगरों तथा महानगरों में छोटे-बड़े उद्योग–धंधों की बाढ़ से आती जा रही है। इनसे धुआं, तरह-तरह के विषैली गैसें आदि निकलकर वायुमंडल में फेल कर हमारे पर्यावरण में भर जाती है। पेड़ पौधे इन विषैली गैसों को वायुमंडल में फैलने से रोक कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकते हैं। यदि हम चाहते हैं कि हमारी यह धरती प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वस्थ बना रहे तो हमें पेड़-पौधों की रक्षा तथा उनके नवरोपण की ओर ध्यान देना चाहिए।

सैयद शाहनवाज हुसैन फैंस क्लब के संरक्षक व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवांशु किशोर ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्पष्ट है कि हम लोग मानव सेवा में विश्वास करते हैं। यही कारण है कि हम लोग रक्तदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम समय समय पर करते रहते हैं ताकि रक्तदान करके लोगों की जान बचाई जा सके और वृक्षारोपण करके मानवता की सेवा की जा सके।

­

इस अवसर पर जिला खादी ग्राम उद्योग के सचिव विरेंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर खुर्शीद अनवर अरमान, भाजपा लीची अनुसंधान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लखन लाल सिंह रमन, गिरिराज सिंह फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार, धनंजय कुमार उर्फ पप्पू, संतोष कुमार, मनोज नेेेताा, सैयद शाहनवाज हुसैन फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रशांत राज, चंदन साहू, दिवाकर कुमार शर्मा, उमेश कुमार राज, विश्वास कुशवाहा, दीपक कुमार, मनीष कुमार, तौशिक सिद्दीकी, हिमांशु शेखर, महेश बाबू, विजय कुमार पांडे, रौशन कुमार सिंह, श्रद्धा शिवम, कृष्ण कुमार, आलोक राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *