खबरें बिहार

जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा संचालित अंबेडकर शिक्षा सदन के बच्चों के द्वारा चमकी को धमकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा संचालित अंबेडकर शिक्षा सदन के बच्चों के द्वारा आज चमकी को धमकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुस्ता  पंचायत में किया गया कार्यक्रम के माध्यम से चमकी हेतु जन जागरूकता और जनसंपर्क तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजन किया किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुस्ता पंचायत के मुखिया रानी गुप्ता और जिला आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर से शाकिब खान और पीरामल फाउंडेशन के सैयद अकरम एवं जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सचिव सुमित कुमार और अंबेडकर शिक्षा सदन के संस्थापक नरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्मान हुआ। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जानकारी दी दिया गया सभी माताओं और बहनों को बताया कि चमकी से कैसे इससे बचा जा सकता है।

नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में अभिनय निभाने वाले चांदनी कुमारी, निशू कुमारी ,माया निधि ,मीसा भारती, अंजलि अंचल ,आनंद ,सौरभ कुमार ,आर्यन आनंद ,शालू कुमारी, शुभम कुमार जितेंद्र कुमार इस कार्यक्रम में मंच का संचालन नरेंद्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सचिव सुमित कुमार ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *