खबरें बिहार

बुद्धा कैंसर सेंटर में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुद्धा कैंसर सेंटर, पटना द्वारा सोमवार को सेंटर में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्धा कैंसर सेंटर, पटना के निदेशक व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को फूलों से सजाकर, बुद्ध मूर्ति पर फल – फूल चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के साथ ही बुद्धा कैंसर सेंटर का सातवें स्थापना दिवस भी मनाया गया। जिसमें सेंटर में इलाजरत सभी मरीज एवं उनके परिजनों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया।


मौके पर उपस्थित बुद्धा कैंसर सेंटर, पटना के निदेशक व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने सभी लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कैंसर से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए अगर कैंसर का पहले स्टेज में पता लग जाता है तो 80 प्रतिशत बचने का चांस रहता है जबकि तीसरे और चौथे स्टेज में पता लगता है तो 20 प्रतिशत बचने का चांस रहता है। अमेरिका जैसे देशों में 80 प्रतिशत लोगों में पहले स्टेज में ही बीमारी का पता लग जाता है इसलिए वहां 80 प्रतिशत लोग ठीक हो जाते हैं जबकि हमारे देश में 80 प्रतिशत लोगों में तीसरे और चौथे स्टेज में बीमारी का पता लगता है इसलिए 20 प्रतिशत लोग ही बच पाते हैं । उन्होंने कहा कि बिहार में कैंसर के मरीज अधिकतर एडवांस स्टेज (चौथे स्टेज) में इलाज के लिए पहुंचते हैं जिसमें उनके बचने की संभावना कम होती है। कार्यक्रम में बुद्धा कैंसर सेंटर के मैनेजर रविंद्र कुमार, आरजू मल्लिक, रमेश कुमार, अनिल कुमार, विवेक कुमार सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *