खबरें बिहार

मेमसाब नंबर – 1 की विजेता ज्योतिका पासवान को नारी नीति फाउंडेशन इंडिया ने किया सम्मानित

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार, यूपी, झारखण्ड का नंबर – 1 रियलिटी शो मेमसाब नंबर – 1 (चलनी के चालल बबुनी) की विजेता बनी ज्योतिका पासवान को पटना में किया गया सम्मानित गया। यह सम्मान उन्हें मंगलवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित कुकबुक कैफे में सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्था नारी नीति फाउंडेशन इंडिया की तरफ से दिया गया। गया की रहने वाली ज्तोतिका पासवान ने जी गंगा द्वारा प्रसारित शो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर बाकी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मेमसाब नंबर – 1 का खिताब अपने नाम किया। ज्योतिका पासवान को सम्मानित करते हुए देश के जाने – माने फैशन कोरियोग्राफर नितीश चंद्रा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे बिहार की बेटियां सभी क्षेत्र में अपने अपने राज्य का नाम रौशन कर रही हैं। इन्हें सम्मानित करने से इनका हौसला और भी बढ़ेगा ताकि ये और ऊर्जा के साथ आगे भी इसी तरह का कार्य कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने ज्योतिका पासवान के उपलब्धि को देखते हुए उन्हें अपने ब्रांड एन सी का गुडविल ब्रांड एम्बेसडर बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ज्योतिका हमारे साथ जुड़ कर बिहार को फैशन के क्षेत्र में आगे की दिशा में ले जाने का काम करेंगी। वहीं महिला उधमी दिव्या सिंह व प्रीति भलोटिया ने कहा कि ऐसे प्रतिभाओं को सम्मानित करके इनका मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि ये समाज के लिए और भी बहुत कुछ कर सकें। उन्होंने ज्योतिका को इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो की गया, बिहार की रहने वाली 22 वर्षीय ज्योतिका पासवान एक कलाकार हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक भोजपुरी कंटेंट क्रिएटर के रूप में की थी। इसके बाद इन्होंने कई हिंदी और भोजपुरी एलबम्स में काम कर अपना नाम कमाया। मेमसाब नंबर – 1 (चलनी के चालल बबुनी) उनकी पहली टीवी रियलिटी शो था जिसमें उन्होंने अपने मेहनत के बलबूते पहले ही बार में विजेता का खिताब हासिल कर लिया। ज्योतिका पासवान ने सम्मान मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनके अकेले कि नहीं बल्कि पूरे बिहारवासियों की जीत है। आज ब्रांड एन सी का गुडविल ब्रांड एम्बेसडर बनके और नितीश सर जैसे हस्ती के हाथों से सम्मान पाकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। उन्होंने कहा कि मैं भी ऐसे ही कार्य से अपने राज्य और देश का नाम रौशन करुँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *