खबरें बिहार

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से शहर में संपन्न हुई

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संचालित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से शहर में संपन्न हुई।एनटीए के द्वारा शहर में प्रवेश परीक्षा हेतु चार परीक्षा केंद्र( डीएवी ख़बड़ा, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी मालीघाट, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय )स्थापित किए गए थे। चारों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं बिना किसी अवरोध के संपन्न हुई। जैसा कि ज्ञातव्य है पिछले वर्ष से यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा संचालित करवाई जा रही है। । यह परीक्षा एनटीए के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक चुस्ती दक्षता एवं सख्त निगरानी के अंतर्गत कोविड -19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संचालित हुई। कक्षा छठी व नवमी के लिए कुल 1902 परीक्षार्थी आवंटित किए गए थे जिनमें कुल 1807 उपस्थित रहे जबकि 95 छात्र विभिन्न कारणों से अनुपस्थित है। इसमें नवमी कक्षा हेतू 312 परीक्षार्थी आवंटित थे,इसमें 213 से उपस्थित रहे एवं 29 अनुपस्थित थे।

एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार झा ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतू जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती सशस्त्र पुलिस बल के साथ की गई थी ताकि केंद्रों पर अभिभावकों के भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस परीक्षा हेतु छात्रों एवं अभिभावकों में काफी अधिक उत्साह देखा गया दूरदराज से आए परीक्षार्थी सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर जमा होना शुरू हो गए थे। जैसा कि क्या तब है छठी कक्षा हेतु भाषा गणित सामान्य ज्ञान तथा मानसिक दक्षता के 300 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाती है तथा नौवीं कक्षा में प्रवेश हेतु गणित अंग्रेजी सामान्य ज्ञान सामाजिक अध्ययन तथा मानसिक दक्षता के 400 अंको की परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा ली जाती है। इस बार की परीक्षा में मानसिक दक्षता एवं गणित के प्रश्न कठिन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *